kanchan singla

Add To collaction

दे दो ऐसा आशीर्वाद मैया जी

दे दो, दे दो ऐसा आशीर्वाद मैया जी
छूटे ना लग्न मेरी अब तुम्हारे प्रति
रहे ध्यान हमेशा तेरी सेवा में
रहूं मगन सदा तेरी भक्ति में 

मैं जब जब सांसे भरूं तेरे नाम की माला जपूं
मैं जब भी सोचूं, तुझको ही सोचूं 
मेरी जिव्हा करे तेरा ही गुणगान मैया जी
दे दो, दे दो ऐसा वरदान मैया जी

मैं जब पुकारूं तुम चली आना
मैं अखियां खोलूं तुम दिख जाना
मैं जहां जाऊं तुम संग मेरे रहना
मैं जब भी चाहूं तुम मिल जाना
दे दो, दे दो ऐसा आशीर्वाद मैया जी

मेरे दो नैना जब भी तरसे 
तेरे दर्शन को ही ये तड़पें
मेरे लहू का इक इक कतरा
तेरे चरणों में हो समर्पित
दे दो, दे दो ऐसा आशीर्वाद मैया जी


- कंचन सिंगला
लेखनी प्रतियोगिता -18-Nov-2022

   17
5 Comments

अदिति झा

20-Nov-2022 09:19 PM

शानदार

Reply

Raziya bano

19-Nov-2022 05:02 PM

Bahut khub

Reply